पुरुषों में नपुंसकता तब अधिक होते है जब वह इन 3 प्रोफेशन से होते है
Views:6410
पुरुषों में नपुंसकता अर्थात पुरुष में बांझपन आज लाइफ स्टाइल में पुरुषों की सबसे बड़ी सेक्स समस्याओं में से एक है। आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे कि कुछ प्रोफेशनल ऐसे है जिनमें पुरुषों में नपुंसकता की संभावना बहुत अधिक बढ़ती जा रही है।
कुछ ऐसे व्यवसायों ने अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया है जिससे जुड़े पुरुषों में नपुंसकता,शुक्राणुओं की संख्या में कमी और तो और कामुकता की समस्या जैसे समस्यों से दो चार होना पड़ता है। आइयें जानतें है ऐसे कौन से 3 व्यवसाय है जिसमें शामिल लोग अधिकतर सेक्स की समस्याओं का सामना करते है।
वेल्डर : जो वेल्डर 5 घंटे से अधिक समय तक वेल्डिंग का काम करते है तो वेल्डिंग के दौरान हानिकारक किरणों के संपर्क में जुड़े रहने के कारण शुक्राणु क्षतिग्रस्त होते है और निरंतर ऐसा होने पर शुक्राणुओं की संख्या में कमी पाई जाती है।
जिम ट्रेनर और एथलीट : आमतौर पर जिम ट्रेनर और एथलीट को सबसे फिट माना जाता है और फिटनेस की वजह से उम्मीद की जाती है कि उनके सेक्स पॉवर काफी अच्छी होगी लेकिन सच यह है कि अपने इस व्यवसाय की वजह से उनको कई घटों तक लगातार अपना काम करना पड़ता है जिसकी वजह से टेस्टोस्टेरोन को नुक्सान पहुंचता है और इसकी वजह से उनके शुक्राणुओं की संख्या में कमी आ जाती है।
साइकिल चलाना : जो लोग एक सप्ताह में 5 घंटे से अधिक साइकिल चलाते है तो उनके शुक्राणुओं की गिनती में समस्या आ सकती है।
उपरोक्त बातें की पुष्टि कई अध्ययनों में की गयी है। इन 3 व्यवसायों से जुड़े लोगो के अतरिक्त स्ट्रेस का समाना करने वाले पुरुष सेक्स की कमी और नपुंसकता का समाना अधिक करना पड़ता है फिर चाहे वह किसी भी प्रोफेशनल से क्यों ना जुड़े हो।